Xiaomi Redmi Note 7 Launched : श्याओमी ने पहली बार लॉन्च किया ऐसा स्मार्टफोन, जिसमें है 48MP का कैमरा, बैटरी भी इतनी पावरफुल की 23 घंटे आप लगाताकर कर सकते हैं बात, इतने जबर्दस्त फीचर होने के बावजूद कीमत है बहुत कम, जानिए कितने में मिलेगा.
![]() |
चीन की फ़ोन निर्माता कंपनी ने हाल में ही Redmi को अपने सब ब्रांड के रूप ने घोषित किया है. इस ब्रांड के तहत कंपनी ने अपना पहला नया स्मार्टफोन Redmi Note 7 लांच कर दिया है. ये स्मार्टफोन दुनिया भर में सुर्खिया बटोर रहा है. रेडमी नोट 7 में रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है, जो इस फ़ोन का मुख्य फीचर है. स्मार्ट फ़ोन में वाटर ड्राप नॉच, ग्रेडिएंट कलर वाला बैक पैनल, फिंगर प्रिंट सेंसर और रियर ड्यूल कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्ट फ़ोन
के पांच बड़े फीचर
48 मेगापिक्सल रियर कैमरा इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप
दिया गया है. एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का
जबकि दूसरा मेगापिक्सल का है. अपर्चर है सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा है के मुताबिक इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
बेस्ड कैमरा दिया गया है.
ग्रेडिएंट
डिजाइन
इस बार शाओमी
ने RedmiNote 7 में पैटर्न चेंज
किया है. RedmiNote 7 को ग्रेडिएंट
लुक दिया गया है. जो काफी आकर्षक है. इससे पहले तक कंपनी मेटल बॉडी वाले
स्मार्टफोन ज्यादा लॉन्च करती थी. रियर में 2.5D कर्व्ड
ग्लास दिया गया है. जो फ़ोन के गिरने पर
उसकी स्क्रीन को टूटने से बचाता है. इस स्मार्ट फ़ोन को आप तीन कलर ऑप्शन्स – ब्लैक, ब्लू और
रेड/पिंक में खरीद सकते है.
ये भी पढ़े -
ये भी पढ़े -
![]() |
Add caption |
डिस्प्ले वॉटर
ड्रॉप नॉच
Redmi Note 7 में 6.3
इंच यानि की सेमी की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इसमें
U टाइप वॉटर ड्रॉप
नॉच दिया गया है जिसमे केवल सेल्फी कैमरा है.
रियर एवं फ्रंट
कैमरा
Redmi Note 7 में
48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल
का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
हार्डवेयर
इस बजट
स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660
प्रोसेसर दिया गया है. तीन स्टोरेज वेरिएंट्स हैं 3GB
रैम और 32GB मेमोरी, 4GB रैम और 64GB मेमोरी
जबकि तीसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
कीमत
Redmi Note 7 की
कीमत 999 युआन (लगभग 10,000 रुपये). ये कीमत 3GB रैम और 32GB इंटरनल
मेमोरी वेरिएंट की है. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम
के साथ 64GB की इंटरनल
मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 1,199 युआन
(लगभग 12,000 रुपये) है. 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 1399 युआन (लगभग 14,000
रुपये) है.
ConversionConversion EmoticonEmoticon