Best camera for YouTube videos | These best camera for making YouTube videos in India | Sikho Tech - 2020
अगर आप YouTube Channel चलाते है या भविष्य में चैनेल चलाने की सोच रहे है तो
आपके लिए भी एक बेहतर Camera की जरुरत होगी। अच्छे Video बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा
कैमरा होना बहुत जरूरी है। लेकिन अगर आप कोई भी Camera लेने की सोच रहे हो तो ज्यादातर
कैमरे काफी महंगे होते है और अगर गलत कैमरा आप ले लेते है जो आपके हिसाब से नहीं
है या आपके लिए उपयुक्त नहीं है तो आपका बहुत नुकसान होगा। इसलिए आज हम आपको
बताएंगे कि आपके चैनल और कंटेंट के हिसाब से आपके लिए बजट Camera कौन सा बेहतर रहेगा।
बाजार में मुख्य रुप से कुछ ब्रांड
अच्छे है और पापुलर भी है। इनमें से मुख्य रुप बड़े ब्रांड Canon, Nikon और Sony है। लेकिन इन सभी ब्रांड की अपनी पहचान है और इनमें से किसी
ब्रांड के कैमरा फोटोग्राफी के लिए अच्छे है तो किसी के वीडियोग्राफी के लिए।
लेकिन हम यहां पर आपके YouTube
चैनेल के लिए कुछ अच्छे और आपके
बजट में Camera बता रहे है।
अगर आप अपने YouTube चैनल को एक ब्रांड बनना चाहते है तो आपको एक अच्छा Camera जरूर लेना पड़ेगा। देश के सभी
पॉपुलर और फेमस YouTubers,
DSLR Camera का ही उपयोग अपने वीडियो बनाने के लिए करते है। BB ki Vines के BhuvanBam हो या Technical GuruJi के गौरव चौधरी या फिर Carry Minati के अजय नागर इन सभी
के वीडियो DSLR Camera से शूट होने के कारण ही इनके Video की क़्वालिटी अच्छी होती है जिससे
इनके वीडियो YouTube पर पॉपुलर होते है और Trending में जाते है। आपका बजट इतना नहीं
है तो परेशान न हो हम आपको यहां पर बेहतर डील कम बजट में बताएंगे।
सबसे पहले आपको किसी भी Camera को लेने से पहले इन बातों पर ध्यान
देना चाहिए
1. कैमरा की आवश्यकता आपको क्यों है।
2. आपका चैनल किस कैटेगरी का है। (जैसे कुकिंग, Tech,
vlog, news)
3. आपका बजट कितना है। (कम से कम 20000)
अगर आपका बजट 20 हजार से कम है तो बेहतर है कि आप अपने Smartphone का इस्तेमाल वीडियो बनने में करे।
दोस्तो हम यहां पर जितने Camera के बारे में बताया है वह सभी अपने
Price Range के अनुसार अब तक के सबसे अच्छे
कैमरा है। इससे आपका वीडियो अच्छी क़्वालिटी का बनाया जा सकता है। अगर आपके पास इन Camera के लिये बजट नहीं है तो आप कोई भी
पुराना Apple का Mobile खरीद ले और उससे अपने Video बनाये, आपको बहुत अच्छी क़्वालिटी मिलेगी।
अब हम आपको यहाँ आपके YouTube
चैनल कर लिए कुछ अच्छे Camera के बारे में बता देते है।
बेस्ट कैमरा YouTube के लिए
2. Canon 80d
1. Canon 200
D
कम बजट में ये कैमरा YouTube के लिए सबसे बेस्ट कैमरा है। एक
नार्मल Youtuber को जो भी फीचर चाहिए इस Camera में वो सभी दे रखें है। ये कैमरा अच्छे से बैकग्राउंड बुलर
भी करता है और स्क्रीन भी रोटेड हो जाती है। साथ में कैमरा में एक्सटर्नल माइक भी
आसानी से लग जाता है। येही सभी मेन फीचर एक Youtuber के लिए चाहिए होते है।
आज से समय में सभी छोटे या बिगनर्स Youtuber इसी कैमरा का इस्तेमाल करते है। इसकी कीमत लगभग 40 हजार रूपये है। कैनन Canon 200d ये कैमरा Canon 80d के सामान ही है। परन्तु इसकी कीमत Canon 80d से काफी कम है और इसमें 80d के लगभग सभी फीचर है।
आज से समय में सभी छोटे या बिगनर्स Youtuber इसी कैमरा का इस्तेमाल करते है। इसकी कीमत लगभग 40 हजार रूपये है। कैनन Canon 200d ये कैमरा Canon 80d के सामान ही है। परन्तु इसकी कीमत Canon 80d से काफी कम है और इसमें 80d के लगभग सभी फीचर है।
Canon 200 D (Updated
Price)
Flipkart – http://fkrt.it/K9p!ZfuuuN
Amazon – https://amzn.to/3jkcUGT
2. Canon 80 D
अगर आपका YouTube Channel फनी कैटेगेरी का है या आप आउटडोर
में शूट करते है तो आप Canon
80d के साथ जा सकते है। आज के समय में, ये इंडिया के सभी फेमस Youtubers इसी कैमरा का यूज़ करते है। देश में
ये कैमरा सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है लेकिन इसका प्राइस थोड़ा ज्यादा है ये कैमरा
लगभग 80 हजार का है।
ये प्राइस केवल कैमरा की बॉडी की कीमत है। लेंस के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे। ये कैमरा Semi Professional कैमरा है और आज के समय पर किसी भी कैटेगरी के यूट्यूब चैनल के लिए सबसे बेस्ट है। तो अगर आपका बजट अच्छा है तो आप Canon 80d कैमरा के साथ जा सकते है।
ये प्राइस केवल कैमरा की बॉडी की कीमत है। लेंस के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे। ये कैमरा Semi Professional कैमरा है और आज के समय पर किसी भी कैटेगरी के यूट्यूब चैनल के लिए सबसे बेस्ट है। तो अगर आपका बजट अच्छा है तो आप Canon 80d कैमरा के साथ जा सकते है।
बेस्ट लेंस YouTube के लिए
अब आपको आप के कैमरा के लिए बेस्ट
लेंस के बारे में बता देते है क्यों कि बिना लेंस के कैमरा का कोई मतलब नहीं
है। अगर आपको ठीक तरह से कैमरा के
इस्तेमाल करना है तो आपको अपने कैमरा के साथ एक लेंस मना बेहद जरुरी है। तो कैनन
के कैमरा के लिए हम यहाँ पर आपके हिसाब से तीन लेंस के बारे में बताने वाले है। यह
है
1. 18 – 55 mm Lens
2. 55 – 135 mm Lens
3. 50 mm Prime Kit Lens
1. 18 – 55 mm Lens - अगर आपका फनी कैटेगरी का चैनल है
या आप आउटडोर video शूट करते है तो आपको 18 - 135 mm का लेंस लेना चाहिए। क्योंकि आपको वीडियो बनाते समय
हो सकता है कि बहुत जूम करना पड़े। आपको इनडोर भी शूट करना होगा। तो आप 18 - 135 mm लेंस ले और साथ मे एक प्राइम लेंस लेना भी बहुत जरूरी
है क्योंकि आप लो लाइट में शूट कर रहे है तो इसकी आपको बहुत जरूरत पड़ेगी । तो आप
एक 1.8 अपर्चर का 50 mm का प्राइम लेंस जरूर साथ में ले।
18 – 55 mm
Lens (Updated Price)
2. 55 – 135 mm Lens - अगर आपका Tech चैनेल है या Cooking चैनल है या किसी भी और कैटेगिरी का
चैनल है तो आपको 18 - 55 mm का लेंस लेना चाहिए। ये लेंस आपके लिए सबसे बेहतर है। साथ मे आपको भी एक 50 mm का प्राइम लेंस 1.8 अपर्चर के साथ लेना चाहिए। प्राइम लेंस से आप जो फोटोज
लेंगे उनमे बुलर अच्छा होगा या आप किसी प्रोडक्ट का Review करते है तो उसमें बुलर नेस अच्छी
होगी जिससे आपकी पिक्चर क्वालिटी बेहतरीन होगी।
18 – 135 mm
Lens (Updated Price)
Flipkart – http://fkrt.it/KNTJxfuuuN
Amazon – https://amzn.to/3fMUjRW
3. 50 mm Prime Kit Lens - अगर आपका फनी या कैटेगरी का चॅनेल
है तो आपको एक प्राइम लेंस लेना जरुरी है क्योंकि
इससे आपकी ब्लूरनेस बहुत अच्छी आती है ये बैक ग्राउंड को अच्छे से बुलर कर
देता है। ये लेंस अगर आप अंधेरे या कम लाइट में
वीडियो बनाते है तो भी ये लेंस आपकी बहुत मदद करेगा।
50 mm Prime Lens
f/1.8 (Updated Price)
तो अब आपको समझ में आ गया होगा कि
आपके चैनल के लिए कौन सा कैमरा लेना उपयुक्त होगा, साथ में किस लेंस का इस्तेमाल आपके हिसाब से बेहतर रहेगा।
Tags : best camera for youtube videos, video camera for youtube, best camera for making youtube videos, best video recorder for youtube, best camera for youtube
ये भी पढ़ें:
ConversionConversion EmoticonEmoticon