ANDROID MOBILE PHONE की Speed कैसे बढायें।

ANDROID MOBILE PHONE की Speed कैसे बढायें। फ़ोन हैंग होता है या गर्म ! जानें Tips

android mobile phone
android mobile phone speed up
 
क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है आप अपने मोबाइल से कोई जरूरी काम करना चाहते है और आपका फ़ोन अचानक हैंग करने लगा हो या बहुत ही स्लो हो गया हो। इससे आप का मूड भी खरब हो गया हो। हो सकता है कि आपका फ़ोन इतना हैंग हो रहा हो कि आपको उसको बार बार रीस्टार्ट करना पड़ रहा हो और आपका टाइम खरब हो रहा है। तो आप ऐसी समस्या से ग्रस्त है या परेशान है, हम आपकी यहां पर मदद करेंगे कि आप कैसे कपङे फ़ोन की इस समस्या से मुक्त हो सकते है या कुछ कम हो जाएगी।
हम यहां आपके लिए कुछ आसान उपाय लाये है जो इस समस्या से कुछ मिनिटों में निजात पा सकते है। शायद कुछ जानकारी आपको हो भी जैसे कि फ़ोन के बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर सकते है जिससे कुछ समय के लिए आपका ठीक से चलने लगेगा। लेकिन बाद में फिर से वही समस्या पैदा होने लगेगी।

परन्तु हम आपको यहां पर कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आपके फ़ोन के गर्म होने के साथ साथ हैंग होने से निजात पा सकते है। ये उपाय इससे आसान है जो आपकी समस्या को काफी हद तक कम कर देंगे। android mobile phone

अपने फ़ोन से सबसे पहले जो एप्स यूज़ में नहीं है उन्हें हटा के।
● सबसे पहले मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में जाये।
● यहां पर से ऐप्स में जाये। ऐप और नोटिफिकेशन विकल्प पर टैप या क्लिक करें।
● अब आप मैनेज ऐप या आल ऐप पर जाए। यहां से आपको फोन के सभी दिखाई देंगे।
● अब ऐप की जो लिस्ट है उसमें से जिन ऐप को उपयोग नहीं करते डिलीट या अनइंस्टाल कर दे।
● अब कुछ ऐप डिलीट या अनइंस्टाल नहीं होंगे तो उनको फ़ोर्स स्टॉप या डिसेबल कर दे।
 
इससे आपका फ़ोन बहुत हद तक ठीक चलने लगेगा।
Developer ऑप्शन on करे
● मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में जाये।
● सेटिंग में About Phone पर टैप करें। Mobile Brand के अनुसार अलग अलग जगह से active हो सकता है या मिल सकता है।
● उसके बाद तीन option दिखाई देंगे। (ज्यादातर फोन में होते है)
ये Option होंगे – Window Animation Scale, Transition Animation Scale, Animator Duration Scale
● इन तीनो पर एक एक बार टैप करके ऑफ कर दे। android mobile phone
 
इस तरह  से आपके फ़ोन की speed बहुत बढ़ जाएगी और Mobile के हैंग होने की समस्या भी कम होगी।
Internal Memory Chache File और Jank File रिमूव करके।
आप अपने फ़ोन की इंटरनल मेमोरी को जितना अधिक खाली रख सके उतना अच्छा है। इससे आपके फ़ोन के हैंग होने की समस्या से निजात मिओ सकती है। आप अपनी
Internal Memory को कैसे खाली कर सकते है बता देते यहां पर। इन स्टेप्स को फ़ॉलो करके आप अपनी इंटरनल मेमोरी को बढ़ा सकते है।
● आप अपने फ़ोन की Setting on करे।
● अब आपको setting में Apps को खोजना है। Apps को open करे।
● इसके बाद आपके सामने फ़ोन के सारे App दिखाई देंगे। कुछ फ़ोन में दूसरे ऑप्शन दिख सकते है। (जैसे Redmi के फ़ोन में Manage App होगा इस पर टैप करके आपको सारे ऐप दिखेंगे।)
● अब आप को एक एक करके ऐप्स पर टैप करना है (पहले प्रोसेस आगे का समझ ले एक लिए बता देते सभी ऐप के लिए Same प्रोसेस होगा।)
● जिस ऐप को खोला है इसमे अब Storage पर जाए
● अब आपको Cheche File का option दिखेगा
● आपको इस चाचे file को clear कर देना है।
 
नीचे की तरफ clear deta का option भी होगा अगर आप App के सारे देता हो क्लियर करना चाहते है तो यहां से remove कर दे। ध्यान दे इसमे clear deta करने पर आपको दुबारा login करना होगा लेकिन Cheche फ़ाइल क्लियर करने पर नहीं।
ये प्रक्रिया आपको सभी ऐप पर करनी है।
नोट  सबसे ज्यादा डेटा आपके इन Apps पर होगा इनको जरूर Clear करे।
1. Browser (Crime, Opera Mini, Uc Browser, or other)
2. Facebook
3. Instagram
4. Twitter
5. WhatsAap
आप इनमें से जिसको क्लियर करना चाहते है कर सकते है। लेकिन browser को जरूर कर दे सबसे ज्यादा फ़ोन इसके कारण ही हैंग या slow होता है।
Apps का Version Change करके
आपके फ़ोन में बहुत सी Apps ऐसी होगी जिनकी साइज बहुत होगी। ऐसी ऐप्स को हटा कर आप इनके Lite Version Google Play स्टोर से डाऊनलोड कर ले। इससे आपका  इंटरनेट डेटा की भी खफत कम होगी। Google Play स्टोर पर Facebook, Twitter, Instagram और दूसरी सभी Apps के Lite Version मौजूद है। इससे आपके फ़ोन की RAM को ज्यादा स्पेस मिलेगा जिनसे आपके Phone की स्पीड भी अच्छी बढ़ जाएगी।
Home Screen पर Wallpaper या Widgets Simple रखे
अपने मोबाइल फ़ोन की Home Screen पर कम से कम Widget रखे। Wallpaper या फ़ोटो लगा रखी है तो उसको हटा दी या फिर कम size की लगा ले। इससे आपके mobile की home screen simple दिखेगी और आपके Mobile की परफॉर्मेंस बढ़ जाएगी। अगर आपने फ़ोन पर कोई animation लगा रखा है तो इससे आपके फ़ोन की बैटरी भी कम चलेगी और आपका phone बहुत Slow हो जाएगा।
Software Update करके android mobile phone
अगर आपके मोबाइल में Old Version का सॉफ्टवेयर है और आपने phone के सॉफ्टवेयर को update नहीं किया है तो phone के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर ले। आपको सॉफ्टवेयर कैसे अपडेट करने है बता देते है।
● सबसे पहले फ़ोन की Setting में जाये।
● सेटिंग में About Phone में जाये।
● About फ़ोन पर टैप करने के बाद आपको System Upadate पर टैप करें।
● System Update पर टैप करने के बाद अगर कोई अपडेट होगा तो show हो जाएगा
● Mobile का इंटरनेट डेटा ऑन करके सॉफ्टवेयर को Update कर ले।
 
इससे आपके फ़ोन के हैंग होने की समस्या कम हो जाएगी। android mobile phone
android mobile phone ka use kaise kare. Best android mobile phone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *