बैंक चेक कैसे भरे ? How to Bank Check Kaise Bhare ?

Bank Check Filling Method 

बैंक चेक कैसेभरे Bank Check Kaise Bhare Hindi 

Bank Check Kaise Bhare
Bank Check Kaise Bhare

जब भी कोई नया बैंक खाता खोलते है तो हमे बैंक की तरफ से चेक बुक दी जाती है। कई बार हमे बैंक ऑप्शन भी देता हिअ कि हम चेक बुक ले या नहीं लेकिन अधिकांश केस में हम चेक बुक जारी करा लेते है लेकिन हमे उसका प्रयोग करना नहीं आता है। हमे नहीं जानकारी होती है कि हमे चेक बुक में क्या क्या भरना है और कैसे भरना है। क्यों कि थोड़ी सी गलती होने पर कई बार लोगो की शिकायत रहती है कि किसी को मैंने कम पैसे/रुपये का चेक भर कर दिया और खाते से उस व्यक्ति ने अधिक पैसे निकाल लिए। तो इसके लिए हम खुद जिम्मेदार होते है। तो आज हम यहाँ पर आपको चेक कैसे भरना है और क्या क्या सावधानी बरतनी है इसके बारे में बताने वाले है। 

बैंक चेक कैसे भरे ? Bank Check Kaise Bhare ?
Bank Check Filling Method 
 
(1) Pay –
अगर आप किसी भी बैंक का चेक देखेंगे तो उसमे ऊपर की तरफ बड़ा बड़ा Pay (पे) लिखा हुआ मिलेगा Pay के आगे एक खाली लाइन (Pay ______) आपको दिखाई देगी। इस लाइन के ऊपर ही आपको सबसे पहले जिसके नाम से रुपये देने है उसका नाम लिखना होता है। लेकिन याद रहे कि नाम लिखने से पहले खाली जगह बिल्कुल छोड़े। जिससे अगर आपका चेक किसी गलत हाथो में चला गया हो तो वह उस नाम के साथ छेड़खानी कर सके। 


ठीक इसी तरह नाम लिखने के बाद (बीच में) भी कोई जगह ना छोड़े। इसके बाद जहाँ पर से नाम पूरा लिख जाये उसके आगे से एक सीधी लाइन खींच दे।
ध्यान दे : आपको यहाँ पर वही नाम लिखना है जो (जिसको चेक दे रहे है)  बैंक अकाउंट में है। अगर आप हिंदी में लिख रहे है तो नाम ठीक लिखे और अगर आपक इंगलिश में लिख रहे है तो स्पीलिंग पूछ के लिखे जिससे आपका चेक ख़राब ना हो। डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या है ? कैसे प्रयोग करें
 
(2) Rupees
जब आप पे को भर देते है उसके बाद आपको रुपये भरने होते है कि आप उस व्यक्ति को कितने पैसे दे रहे है। इन रुपये को हिंदी या इंगलिश के शब्दों में भरने है और हिंदी में लिख रहे है तो केवल और अगर आप इंगलिश में भर रहे है तो Only लिखना भूले।
जैसे आपको अगर 10 हजार रूपये किसी को देना है तो आप ऐसे लिखेंगे
हिंदी में  दस हजार रुपये केवल
इंगलिश में  Ten Thousand Only
 
ध्यान दे :  यहाँ पर भी आपको शब्दों के बीच में अधिक स्थान या स्पेस नहीं छोड़ना है। वार्ना कोई आपके चेक के साथ छेड़छाड़ कर सकता है।
 
इसी में एक चौकोर ब्लॉक मिलेगा जिसमे रूपये का चिन्ह दिखाई देगा। इसमें अंको में उतने ही रुपये भरने है जितने आपने शब्दों में भरे है। यहां पर विशेष ध्यान दे कि अंको के बीच में कोई भी रिक्त स्थान नहीं रखना है। यानि की अमाउंट लिखने से पहले या बीच में कोई जगह नहीं छोड़े और  लिखने के बाद /- बना दे।
ध्यान दे :  [  /-से पहले कोई भी जगह नहीं छूटनी चाहिए।

 

Bank Check Kaise Bhare
Bank Check Kaise Bhare
बैक चेक कैसे भरे
(3) Date
चेक में ऊपर सीधे हाथ की तरफ डेट/ तारीख के बॉक्स दिखेंगे जिसमे आपको जिस दिन चेक भर रहे है उस दिन की तारीख भर देनी है। डेट भरने का फॉर्मेट अधिकांश चेक में DD / MM / YYYY यानि तारीख फिर माह और इसके बाद साल भरना होता है।
 
ध्यान दे : चेक पर आप जो तारीख भरेंगे चेक उस डेट से आगे तीन महीने तक के लिए ही मान्य होगा। अगर तीन माह तक चेक प्रयोग नहीं किया जाता है या बैंक में वह व्यक्ति जमा नहीं करता है तो स्वतः निरस्त हो जायेगा। 
 
(4) Signature
जब आप ऊपर की सभी डिटेल भर देते है उसके बाद आपको अपने Signature चैक में नीचे की तरफ करने होते है। जहाँ पर आपको अपने Signature करने होंगे वहां पर Authorized Signatory या आपका नाम लिखा होता है। उसके ठीक ऊपर की तरफ आपको अपने sign करने होते है।
 
ध्यान दे : Authorized Signatory पर आपको ठीक वैसे ही sign करने होते है जैसे आपने बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते समय करें है। इसमें किसी भी प्रकार की गलती या ओवर रइटिंग नहीं होनी चाहिए। 
 
Notes या जरुरी बातें
1) चेक भरते समय अपना Sign अच्छे से करे क्यों कि ये सबसे जायदा Important है। 
2)  चेक पर ओवर रइटिंग करें अगर आपसे चेक भरते समय कोई गलती हो जाये तो उस चेक को Cancel करके दूसरे नए चेक को फिर से भरे।
3)   चेक में ऊपर की तरफ (Pay के ऊपर) तिरछी लाइनो में A/C Payee लिखे जिससे ये पैसे सिर्फ लिखे हुए नाम पर ही भेजे जा सके। और कोई दूसरा चेक का इस्तेमाल कर सके।
 
तो इस तरह आप आसानी से किसी को भी चेक जारी कर सकते है। बस आपको छोटी छोटी बातो के ध्यान रखना है जिससे आपका खाता और पैसा दोनों सुरक्षित रहे। Bank Check Kaise Bhare Bank Check Kaise Bhare Bank Check Kaise Bhare
 

2 Comments

  1. […]                        इस वेबसाइट पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन में आप से आपकी बेसिक जानकारी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नं., इ मेल आईडी, आधार कार्ड नं., पैन कार्ड नं. आदि मागें जायेगें. ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एक तय समय सीमा के अंदर ही होगे. शराब की दुकान की विज्ञप्ति लोकल के समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाती है. इसमें टेंडर की डेट, धरोहर राशि, टेंडर फीस व दुकान का विवरण दिया गया होता है. दुकान डालने से पहले आप विज्ञप्ति को ठीक से पढ़ और समझ ले. ये विज्ञप्ति जिलाधिकारी के द्वारा निकली जाती है. इसमें बेसिक लाइसेंस की फीस प्रोसेसिंग फीस, और लगने वाला GST की कुल वैल्यू आपको किस बैंक खाते या डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जाना है, दिया गया होता है. ये भी पढ़े –  1. जाने कहाँ कहाँ Use हुआ है Aadhar Card | Check Usage Aadhaar Card | 2. 501 में मिलेगा नया JioPhone2, ये होगे फीचर, बदले पुराने फ़ोन से | 3.  बैंक चेक कैसे भरे ? Bank Check Kaise Bhare ? […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *