अगर आप किसी ऑफिस या घर पर ही कंप्यूटर पर कुछ
काम करते हो तो Keyboard का यूज़ करना पड़ता ही है क्यों कि कंप्यूटर में कुछ भी
कमांड देने के लिए हमे keyboard चाहिए ही होता है. कई बार हम keyboard की सभी
उपयोगी key के बारें में पता ना होने पर काम
को करने में बहुत समय लगता है. रोजाना की जिन्दगी में Keyboard Shortcut के बारें में
पता होने पर हमारा काम बहुत आसन हो जाता हैं. इससे काम करने में समय तो कम लगता ही
है और आपका काम करने के तरीका भी स्मार्ट हो जाता है जिससे आप अपने सामने वाले पर
थोड़ा इम्प्रैशन डाल साकते है. अगर आप इन Keyboard Shortcut के बारें में थोड़ा बहुत
जानते है तो आप किसी को भी अपनी कंप्यूटर नालेज से प्रभाबित कर सकते है. ये Keyboard
Shortcut है लेकिन है बहुत काम की और बहुत कम लोग जानते है.. ये सभी एक शॉर्टकट key
है जो आपके काम को बहुत आसन कर देगी. तो आईये जानते है इस उपयोगी Keyboard Shortcut
के बारें में...
ये भी पढ़े -
Screen Shoot की key
मोबाइल में तो Scrreen Shoot लेना आसन है लेकिन
कंप्यूटर पर screen shoot लेने के बारें में 100 लोगों में से मुश्किल से 8-10
लोगों को ही पता होता है.
कई बार किसी जरुरी डेटा जैसे आप facebook या किसी सोशल
मीडिया से कुछ save करना चाहते है और हम उसे सेव नहीं कर पाते है तो यहाँ पर आप
Screen Shoot ले कर उस डेटा को save कर सकते है. इसके लिए key है
'Window + Prt Sc Sys Rq'
Permanent Folder/File
डिलीट key
अगर आप किसी भी फाइल को कंप्यूटर से डिलीट करते
है तो जायदातर लोग Delete key का ही यूज़ करते है जिससे वह डिलीट फाइल Recycle में
जा कर सेव हो जाती है.
यहाँ पर आपको बता रहे है कि आप बिना Recycle में डाले भी
Folder को डिलीट कर सकते है. इसके लिए आपको अपने Keyboard में Shift के साथ Delete
और इसके बाद Enter को प्रेस करना होगा इस Keyboard Shortcut से folder या file
आपके recycle में बिना जाये fully डिलीट हो जायेगा.
'Shift + Delete'
Undo और Redo key
कई बार कंप्यूटर पर काम करते समय कुछ गलती से कोई गलत key प्रेस हो जाती है और
हमारा डेटा डिलीट या डेटा का format change हो जाता है और हम परेशान हो जाते है
तो ऐसी स्थिति में अपने डेटा को पुराने format में लेन के लिए Undo key का यूज़
करते है. इस key के बारे में कंप्यूटर पर काम करने वाले जायदातर लोग जानते है,
Undo की Keyboard Shortcut key Ctrl के साथ Z होती है.
'Ctrl + Z'
लेकिन कई बार काम करते बक्त ऐसा भी होता है कि undo key के यूज़ से
पहले वाले format में हम अपने डेटा को रखना चाहते हैं तो आप इसके लिए Redo key का use कर
सकते है, Redo के लिए Ctrl के साथ आपको Y
प्रेस करना होता है.
'Ctrl + Y'
दोस्तों उम्मीद है
इस तरह keyboard shortcuts का उपयोग करके अपने काम को आसानी से कर सकते है अगर किसी और key के बारें में जानना चाहते है तो कमेंट करे, आपकी मदद की जाएगी और आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी तो पोस्ट को whatsaap या facebook पर Share करना ना भूले
ConversionConversion EmoticonEmoticon